मार्ग दुर्घटना में युवक घायल,जिला चिकित्सालय रेफर कैसरगंज
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 20, 2019
- 1 min read
*मार्ग दुर्घटना में युवक घायल,जिला चिकित्सालय रेफर*

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* कैसरगंज थाना क्षेत्र कैसरगंज के लखनऊ बहराइच राज्य मार्ग स्थित देवलखा चौराहे पर एक साइकिल सवार को मार्शल जीप ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुरसंडा विकासखंड जरवल निवासी मोहम्मद तुफैल पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम अपनी साइकिल से अपने ससुराल थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायत सैदापुर जा रहा था की लखनऊ से बहराइच जा रही मार्शल यूपी 40 T5615 ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वह मौके पर घायल हो गया घायल अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।




Comments