जितेंद्र प्रसाद की जयंती पर कांग्रेसजनों ने गोष्ठी करके उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Nov 12, 2020
- 1 min read
जितेंद्र प्रसाद की जयंती पर कांग्रेसजनों ने गोष्ठी करके उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
शाहजहांपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राजनीतिक सलाहकार समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता जितेंद्र प्रसाद उर्फ बाबा साहब की 82 वीं जयंती पर कांग्रेसजनों ने पार्टी कार्यालय में गोष्ठी करके उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि जिले में खाद कारखाना, थर्मल पॉवर प्लांट, सहकारी चीनी मिलें आदि बाबा साहब की देेन हैं। बाद में कांग्रेसजनों ने प्रसाद भवन परिसर स्थित बाबा साहब की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहर अध्यक्ष तक़वीम हसन ने कहा कि बाबा साहब कांग्रेस के मजबूत स्तंभ थे और कांग्रेस को मजबूत बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र दीक्षित, कृष्ण मिश्रा, अश्वनी कुमार द्विवेदी, गायत्री प्रकाश अवस्थी, अनूप वर्मा, जगदीश कुशवाहा महेश बाबू मिश्रा, अतित कुमार बागी, पवन सिंह, फुरकान अहमद कुरेशी, सवील हसन, लक्ष्मी नारायण मिश्रा सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।






Comments