top of page
© Copyright

किसानों के शिकायत के बाद पहुंचे अधिशासी अभियंता अधिकारी... गाजीपुर

किसानों के शिकायत के बाद पहुंचे अधिशासी अभियंता अधिकारी...

ree

रिपोर्ट-जाशवन्त कुमार मौर्या गाजीपुर(सुहवल)। देवकली पंप कैनाल खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने क्षेत्र के ताड़ीघाट राजवाहा का पैदल मौका मुआयना किया। नहर में झाड़-घास एवं कई जगहों पर बंधा देख नाराजगी जताते हुए चेताया कि जल्द साफ-सफाई कराई जाए। जिन लोगों ने बंधा बनाया है उसकी रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं। अधिकारियों के आने की सूचना पर कई किसान भी मौके पर पहुंचे थे। अधिशासी अभियंता ने निर्देश दिया कि नहरों में पानी चलने के दौरान सुबह से लेकर रात दस बजे तक जगह-जगह निरीक्षण किया जाए ताकि कोई नहर में बंधा न बनाने पाए। साथ ही नहरों में घास-फूस को साफ कराया जाए ताकि टेल तक पानी पहुंच सके। इसमें किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि विभाग की पहली प्राथमिकता नहरों, माइनरों के जरिए किसानों के खेतों तक समय से पानी पहुंचाना है जिससे बेहतर सिंचाई हो सके। ज्यादातर पंप खराब हैं। शेष पंपों से समय पर नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है। उम्मीद जताई कि खराब पंपों की जल्द मरम्मत के बाद बेहतर तरीके से नहरों में टेल तक पानी पहुंच सकेगा। बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर बंधा बना पाया गया। मातहतों को बंधा बनाने वालों को चिह्नित करने को कहा गया है। साथ ही नहरों की साफ-सफाई के भी निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता अजय श्रीवास्तव, चंदन, उपनिरीक्षक बलवंत यादव, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षय राय, गुलाब,ई.नन्दलाल कुशवाहा गुरुदयाल शर्मा, नसीम, पंकज मौर्या( कुशवाहा समाज तहसील अध्यक्ष), गुरुदयाल शर्मा, आशुतोष कुमार मौर्य, राजू, रामाश्रय सिंह आदि विभिन्न गांव के किसान भी उपस्थित थे।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page