top of page
© Copyright

भीरा पुलिस ने हत्यारोपी भाई को किया गिरफ्तार,आलाकत्ल लाइसेंसी रायफल भी बरामद

भीरा पुलिस ने हत्यारोपी भाई को किया गिरफ्तार,आलाकत्ल लाइसेंसी रायफल भी बरामद

ree

एस.पी.तिवारी/अनुज यादव लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के भीरा थाना क्षेत्र के बिजुआ कस्बे मे सगे भाई की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल लाइसेंसी रायफल भी बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार भीरा थाना क्षेत्र के बिजुआ कस्बे के निवासी देवेंद्र मिश्रा 45 का रविवार शाम को गाय भगाने को लेकर अपने सगे भाई जितेन्द्र मिश्रा से विवाद हो गया था।धीरे धीरे यह विवाद इतना बढ गया कि गुस्से मे आगबबूला जितेन्द्र मिश्रा ने घर मे रखी लाइसेंसी रायफल उठा ली और अपने ही सगे भाई देवेंद्र मिश्रा के सीने मे गोली मारकर हत्या कर दी। भाई की हत्या के बाद आरोपी जितेन्द्र मौके से फरार हो गया था। वारदात के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी जितेन्द्र की तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान चौकी इंचार्ज अवधेश यादव को सूचना मिली कि हत्यारोपी जितेन्द्र को बस्तौला चौराहे की ओर जाते हुए देखा गया है। सूचना मिलने ही अवधेश यादव ने पुलिस बल के साथ बस्तौला चौराहे से हत्यारोपी जितेन्द्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक अवधेश यादव ने बताया कि भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से आलाकत्ल लाइसेंसी रायफल भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page