बकरी चरा रहे लड़के को गन्ने के खेत में चार पांच लोगों ने खींचा, लड़के के शोर मचाने पर अपहरणकर्ताओं
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 19, 2019
- 1 min read
*बकरी चरा रहे लड़के को गन्ने के खेत में चार पांच लोगों ने खींचा, लड़के के शोर मचाने पर अपहरणकर्ताओं ने छोड़ कर फरार हुए /लड़का बेहोशी की हालत में मिला*

*रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना* आज बदईपुर के नानमून पुत्र ननकऊ के गायब हो जाने पर सभी ग्राम वासियों के काफी तलाश करने के बाद मिलने पर मुस्तफाबाद अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष जरवल रोड को दिया जो कि अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सज्ञान में लेकर के जांच के लिए निर्देशित किया! अपने गांव के पास बकरी चरा रहा था जहां पर करीब 5 ,6 लड़के साथ में थे 2 औरतें भी थी लेकिन अचानक उसके लैट्रिन लगी जो खेत में गया जब उसको चार पांच लोगों ने अचानक खींच लिया उसने बचाओ बचाओ की आवाज की आवाज़ दी तभी गांव के लोग दौड़े तो 4,5 लोग भाग गए और करीब 1 किलोमीटर पर ले जाकर छोड़ दी लडका बेहोशी की हालत में मिला। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।




Comments