top of page
© Copyright

खेत से लौट रहे ग्रामीण को रंजिशन गोली मारी फरधान-खीरी।

खेत से लौट रहे ग्रामीण को रंजिशन गोली मारी

ree

सतनाम सिंह/एस.पी.तिवारी फरधान-खीरी।परसेहरा बुजुर्ग गांव में खेत से वापस घर लौट रहे एक ग्रामीण को गांव के कुछ पहले किसी ने गोली मार दी। गोली दाहिने बाजू में लगी। लहूलुहान हालत में परिजन उसे सीएचसी फरधान लाए, जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया है। मामले के पीछे जमीनी रंजिश की बात सामने आई है।परसेहरा बुजुर्ग निवासी देवेंद्र शुक्ला तीन भाईयों में सबसे बड़े है। सोमवार की सुबह वह अपने खेत गए थे। वहां से लौटते वक्त गांव से डेढ़ सौ मीटर पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी।गोली देवेंद्र के दाहिने बाजू लगी, गनीमत यह रही सीने पर नही लगी वरना जान भी जा सकती थी। गांव वाले भी घटना के पीछे की वजह से अनभिज्ञ है। देवेंद्र के पुत्र संजीत उर्फ छोटू ने बताया जमीनी विवाद में गोली मारी गई है। गोली मारने वाले रिश्ते और परिवार के लोग हैं,जिन्हें पहचान लिया गया है। हालांकि आरोपियों के उसने नाम नहीं बताए। मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। मौखिक सूचना पर एसएचओ राजकुमार ने गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल की है। बाक्स जमीन को लेकर भाई से ही चल रहा विवाद जमीन को लेकर देवेद्र का अपने छोटे भाई रामनरेश से विवाद चल रहा है। बताते हैं कि देवेंद्र के ताऊ की कोई संतान नहीं थी, उनकी एक एकड़ जमीन की वसीयत रामनरेश ने करा ली थी। इसी जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। बाक्स वर्जन मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। राजकुमार, एसएचओ, फरधान

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page