गौरीफंटा बॉर्डर पर कैंटीन के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने किया गायब विभागों मे सतर्कता और कैमरे लगे
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 19, 2019
- 2 min read
गौरीफंटा बॉर्डर पर कैंटीन के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने किया गायब विभागों मे सतर्कता और कैमरे लगे होने के बावजूद भी हुई घटना

संजय शर्मा/एस.पी.तिवारी लखीमपुर-खीरी।इन दिनों भारत नेपाल बॉर्डर पर चोर फिर से सक्रिय होने लगे है,हाल ही में हुई जिला प्रशासन के द्वारा बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करने के बाद भी बॉर्डर इलाके में बाइक चोरों की सुगबुगाहट होने लगी है कुछ माह पूर्व जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय व बाहर के बाइक चोर गिरोह को पकड़कर बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन किया गया था। लेकिन भारत-नेपाल सीमा इन दिनों बाइक चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। जिसका उदाहरण दिनांक 12/8/19 राजू निषाद पुत्र मुन्ना निषाद निवासी देवीपुर गजरौरा पटिहन थाना पलिया कलां, हीरो स्प्लेंडर प्रो किसी काम से बॉर्डर गौरीफंटा गए हुए थे लगभग 1:00 बजे वापस आए तो देखा गाड़ी गायब है, काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बाइक का अता-पता नहीं चल सका जिसके बाद तहरीर गौरीफंटा कोतवाली में दी लेकिन पीड़ित का कहना है कि रिपोर्ट नहीं लिखी गई। बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने से बॉर्डर क्षेत्र में लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। वही बॉर्डर क्षेत्र के लोगों में काफी चर्चाएं भी बनी हुई है,लोगों का कहना है कि बॉर्डर पर काफी एजेंसियां है, जो कहीं ना कहीं अपनी बढ़ाई में सक्रियता का दावा ठोकते रहते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी सुरक्षा एजेंसियों से ज्यादा चोर कितने सक्रिय हैं,इस चोरी से भी अंदाजा लगाया जा सकता है, वही कई विभागों में कैमरे भी लगे हुए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी घटनाएं हो जा रही हैं,यह एक सवाल खड़ा करने का विषय बना हुआ है जिसको झुठलाया नहीं जा सकता।




Comments