सहारनपुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर पसगवां प्रेस क्लब ने एसडीएम मोहम्मदी को सौंपा ज्ञापन
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 19, 2019
- 1 min read
सहारनपुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर पसगवां प्रेस क्लब ने एसडीएम मोहम्मदी को सौंपा ज्ञापन

अजय द्विवेदी/एसपी तिवारी जंगबहादुरगंज-खीरी।सहारनपुर में बीते दिनों दैनिक जागरण के संवाददाता आशीष कुमार धीमान व उसके भाई की हत्या के मामले में पसगवां प्रेस क्लब ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मदी स्वाति शुक्ला को सौंपा,ज्ञापन में मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी , 50-50 लाख सहायता राशि, हत्यारोपितों पर रासुका की कार्यवाही,पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था,शस्त्र लाइसेंस में वरीयता सहित पसगवां कोतवाली में तैनात एसआई संकटा प्रसाद मौर्य द्वारा पत्रकारों से अभद्रता व टिप्पणी पर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।घटना की निंदा करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गयी। इस दौरान संरक्षक अरविंद शुक्ला , अध्यक्ष बृज कुमार सिंह,महामंत्री आशीष शुक्ला,शेर सिंह राठौर, अनंगपाल सिंह,अजय द्विवेदी। इंद्रपाल,राजन शुक्ला,कैलाश गुप्ता , मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद हासिम,कमल किशोर शर्मा,अनिल चौहान,सर्वेश बाबू मिश्रा,सुखदेव भार्गव,रत्नेश गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहे।




Comments