बाबा का खाकी दास मंदिर के सोलर लाइट कई महीनों से खराब,जिसका कोई पुरुषाहाल नहीं
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 19, 2019
- 1 min read
बाबा का खाकी दास मंदिर के सोलर लाइट कई महीनों से खराब,जिसका कोई पुरुषाहाल नहीं

✍✍📖📖⚖⚖ रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना जरवल के बाबा खाकी दास मंदिर की सोलर लाइट , कई महीनों से खराब पड़ी है, इससे पहले नगर पंचायत को अवगत कराया गया था तो उन्होंने, 2 महीना पहले कर्मचारी को भेजकर बैटरी उठवा लिया था और कहा था कि सोलर लाइट सही करा कर भेज दिया जाएगा अभी तक सोलर लाइट वहां पर बहुत अंधेरा रहता है, इस समय बरसात का महीना चल रहा है लोगों को मंदिर आने जाने में बहुत दिक्कतें होती हैं। निवासी स्वामी सिंघानिया ने बताया है कि जल्द से जल्द नहीं सोलर लाइट को सही कराया जाए नहीं तो लोग मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे चेयरमैन प्रतिनिधि से बात फोन पर हुई तो उन्होंने तो बात कर उसके बाद काट दिया उनसे हमने पूछा कि कब तक सही हो जाएगा उन्होंने बताया कि सही हो जाएगा। इतना कहकर फोन कट गया लेकिन आज नगर पंचायत द्वारा कर्मचारी उसे देखने तक नहीं आया। इसके चलते लोगों में काफी आक्रोश है।




Comments