top of page
© Copyright

सी.एम.ओ खीरी का मीडिया के प्रति तुगलकी फरमान जनपद भर के पत्रकारों द्वारा चलाई जा रही खबरों को बताया

सी.एम.ओ खीरी का मीडिया के प्रति तुगलकी फरमान जनपद भर के पत्रकारों द्वारा चलाई जा रही खबरों को बताया झूठ

ree

एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी लखीमपुर-खीरी।सी.एम.ओ खीरी का मीडिया के प्रति तुगलकी फरमान जारी किया गया।बढ़ रही बीमारियों के प्रति जनपद में मीडिया के द्वारा जारी खबरों को बताया असत्य और निराधार मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) ने संयुक्त रूप से एक सूचना के माध्यम से बताया की मीडिया में इस प्रकार की खबरें चल रही है कि जनपद खीरी में जे0ई0/ए0ई0एस0के मरीजों की भरमार है,यह खबर सत्य नहीं है।उन्होंने बताया कि उक्त के संबंध में सत्यता यह है कि 01 जनवरी 2019 से अब तक जिला चिकित्सालय लखीमपुर एवं जनपद के अन्य सरकारी चिकित्सालयों में कुल 39 मरीज भर्ती किए गए। जिनमें चार मरीजों में जे0ई0पॉजिटिव पाया गया,कुल 01 की मृत्यु ए0 ई0 एस0 में हुई है। जो कि Enteric encephalopathy के कारण हुई है।जनपद में जे0 ई0से मृत्यु की संख्या शून्य है।इसके अतिरिक्त आने वाले मरीज किसी विशेष क्षेत्र से नहीं है,जनपद में कोई भी जे0ई0/ ए0ई0एस0 का कोई आउटब्रेक नहीं हुआ है।

ree

जनपद में जे0ई0/ ए0ई0एस0/मलेरिया/ डेंगू/चिकनगुनिया से कोई मृत्यु नहीं हुई है।स्वास्थ्य विभाग अपने उत्तरदायित्व के प्रति पूर्णता सजग है,निरंतर नजर रखे हुए है। मीडिया में चल रही खबरें असत्य और भ्रामक हैं।उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2018 में जे0 ई0/ ए0 ई0 एस0 में कुल 45 मरीज पाए गए थे।जिसमें से तीन जे0 ई0 में धनात्मक पाए गए थे,जिनमें मृत्यु शून्य थी एवं ए0ई0एस0 के कुल 12 की मृत्यु हुई थी।जबकि वर्तमान वर्ष 2019 में कुल 39 मरीज जे0ई0/ ए0ई0एस0 के पाए गए हैं,जिनमें 04 मरीज जे0ई0 धनात्मक पाए गए है। जे0ई0/ए0ई0एस0 से कोई मृत्यु नहीं हुई है एक मृत्यु Enteric encephalopathy के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि जिले के 15 जेई और ए ई एस के मरीज सीधे लखनऊ से अपना उपचार करा रहे थे जिसमें से 1 जे0ई0 और 14 ए0 ई0 एस0 के मरीज पाए गए वर्तमान में सभी स्वस्थ हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी के द्वारा मीडिया के प्रति बयान बाजी और मीडिया के द्वारा चलाई और प्रकाशित की जा रही खबरों को झूठ बताने को लेकर जनपद भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page