सपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रवि वर्मा ने सपा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 18, 2019
- 1 min read
सपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद रवि वर्मा ने सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया

चमन सिंह राणा /सोनू पान्डेय निघासन-खीरी।निघासन कस्बे के सिगाही रोड स्थित गोपाल शंकर पाङेय के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा शासद रवि प्रकाश वर्मा ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित।निघासन कस्बे के सिगाही रोड स्थित गोपाल शंकर पाङेय के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की इस समय देश को भाजपा सरकार जिस दिशा में लेकर जा रहीं हैं आनें वाले समय में देश बहुत बङे संकट के दौर से गुजरेगा हिंदुस्तान की पूरी आबादी को जात धर्म में उलझा दिया है बड़े पैमाने पर युवा बेरोजगार हैं पर भाजपा सरकार रोजगार की बात नही कर रहीं है न महिलाओं के हक की बात हो रही है सिर्फ जाति धर्म पर भ्रांतियां फैला कर सत्ता को हासिल किया जा रहा है आने वाले कुछ सालों में जनता इनके मनसूबो को समझ जायेंगी तब भाजपा को सत्ता से बाहर करनें में देर नहीं लगेगी मौजूदा हलात को देखते हुयें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है की देश में क्या चल रहा है किसानों के साथ सरकार क्या कर रहीं है ये आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है की आप लोग जनता को भाजपा सरकार की सच्चाई बताने का काम करें इस दौरान कयूम खान,गोपाल शंकर पान्डेय,विनोद वर्मा,मनोंज वर्मा,राकेश बाधम भडारी,सलीम,उत्तम पान्डेय,असगर अली सहित सैकङो कार्यकर्ता मौजूद रहें ।




Comments