मैलानी से भीरा के मध्य 28 अगस्त तक रेल यातायात बंद मैलानी-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 18, 2019
- 1 min read
मैलानी से भीरा के मध्य 28 अगस्त तक रेल यातायात बंद

संजय शर्मा/एस.पी.तिवारी मैलानी-खीरी।मैलानी जंक्शन से बहराइच रूट पर जाने वाले यात्रियों की मुसीबत बढीं,मैलानी जंक्शन स्टेशन पर ब्रॉड गेज और मीटर गेज इंटरलॉकिंग बदलाव की वजह से मैलानी से भीरा के मध्य रेल यातायात 28 तारीख तक बंद रहेगा।स्टेशन अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया की मैलानी से बहराइच रूट पर मैलानी बहराइच के मध्य 2 जोड़ी एवं मैलानी से तिकुनिया के मध्य 2 जोड़ी सहित 4 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है।जिसमें मैलानी से तिकुनिया के मध्य चलने वाली 2 जोड़ी ट्रेन संख्या 52255-52256, 52257-52258,आज दिनांक 18 अगस्त से 28 अगस्त तक निरस्त कर दी गयी एवं मैलानी से बहराइच चलने वाली 2 जोड़ी ट्रेन संख्या52249,52250,52251,52252 का संचालन मैलानी के स्थान पर 19 अगस्त से 28 अगस्त तक भीरा स्टेशन से बहराइच स्टेशन के मध्य होगा।18 अगस्त को सुबह को चलने वाली गाड़ी संख्या 52250,52252 मैलानी जंक्शन से तो जायेगी मगर वापसी भीरा तक ही आयेगी।




Comments