UP में फिर दिखा गुंडाराज,घर में दिनदहाड़े घुसकर पत्रकार व सगे भाई की गोली मारकर हत्या
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 18, 2019
- 3 min read
👉 *UP में फिर दिखा गुंडाराज,घर में दिनदहाड़े घुसकर पत्रकार व सगे भाई की गोली मारकर हत्या* 👉 *इलाके में रोष के साथ दहशत*

*August 18, 2019*🗞🗞🗞 👉 *दोहरे हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व जुटी भीड़*✍ *लखनऊ/सहारनपुर।* कुछ समय पहले ही सोनभद्र में हुए दस लोगों के नरसंहार के मामले में योगी सरकार विरोधियों के हमले झेल ही रही थी कि रविवार को दिनदहाड़े सहारनपुर की नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई एक बड़ी वारदात से लोग दहल उठे हैं।यहां माधवनगर में समाचार पत्र के एक पत्रकार और उसके भाई की मनबढ़ों ने घर में घुसने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुए इस सनसनीखेज डबल मर्डर की जानकारी लगते ही सहारनपुर पुलिस के आलाधिकारियों से लेकर लखनऊ में बैठे पुलिस के अफसरों में हड़कंप मच गया। मौके पर डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल व एसएसपी दिनेश कुमार पी.समेत पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचें हैं। छानबीन के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगायीं गयीं हैं। वहीं घटना को लेकर माधवनगर के लोगों में दहशत के साथ ही हत्यारों व पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। घटना के पीछे गोबर फेंकने के मामूली विवाद की बात सामने आयीं है,हालांकि कुछ दोहरे हत्याकांड के पीछे जमीन का विवाद होने भी बात कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार एक दैनिक समाचार पत्र में बतौर पत्रकार काम कर रहें आशीष कुमार धीमान अपनी पत्नी,बूढ़ी मां व छोटे भाई आशुतोष के साथ माधवनगर में रहते थे।आज सुबह उनके परिवार का डेयरी चलाने वाले पड़ोसी महिपाल राणा से विवाद हो गया था। विवाद के कुछ समय बाद ही महिपाल उसके दो बेटों व अन्य ने असलहे से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया।घर में ही पत्रकार आशीष और उनके भाई आशुतोष को गोलियां मारने के बाद हमलावर घटनास्थल से चले गए। गोली चलने की आवाज सुन मौके पर जुटे इलाकाई लोगों ने दोनों भाईयों को बेहद गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों भाईयों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के साथ ही अस्पताल से दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। 👉 *आशीष के कंधों पर थी परिवार की जिम्मदारी,पिता की पहले ही हो चुकी है मौत*✍ आशीष के पिता की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है।उसके कंधों पर बूढ़ी मां के अलावा गर्भवती पत्नी व छोटे भाई की भी जिम्मेदारी थी। एक साथ दोनों भाईयों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा था।मां व पत्नी की तबियत रोते-कलपते हुए बिगड़ जा रही थी। उन्हें घर पर ही उपचार दिया जा रहा है। मामूली विवाद के बाद परिवार की ऐसी हालत देख इलाके के लोगों में रोष था।जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस को भी उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा।हालात को देखते हुए घटनास्थल व हत्यारोपितों के घर के आसपास किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। मोहल्लेवालों का कहना था कि मारे गए दोनों भाईयों का व्यवहार काफी अच्छा था। 👉 *पुलिस की तीन टीमें कर रहीं छापेमारी*✍ एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी. ने बताया आज सुबह गोबर डालने को लेकर आशीष के परिवार का पड़ोसी महिपाल से झगड़ा हुआ था।जिसके बाद महिपाल उसके दो बेटे व अन्य ने घर में घुसकर आशीष और आशुतोष को गोली मार दी थी, जिसके तत्काल बाद ही लोगों ने दोनों भाईयों को अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में अवैध असलहों का प्रयोग किया गया है। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाईं गयीं है,जो दबिश दे रहीं हैं। वहीं घटना की वजह के बारे में एसएसपी का कहना था कि सुबह के झगड़े की बाद घटना हुई है,दोनों पक्षों में पुरानी कोई रंजिश थी या नहीं इस बारे में पुलिस पता लगा रही है। sptiwaridainikbhaskar@gmail.com




Comments