आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन ने इन्दौर (एमपी) में सैनिकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 16, 2019
- 1 min read

सैनिकों का सम्मान किया इन्दौर 15 अगस्त:- स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आपका साथ हेल्पलाइन वेलफेयर फाउंडेशन की मध्यप्रदेश टीम के द्वारा भारतीय सेना के पूर्व सैनिक एवं सेना में कार्यरत सैनिकों का सम्मान किया गया।

श्री मुराई मौर्य समाज क्षेत्र क्र9 युवा टीम के द्वारा भी सैनिकों का सम्मान किया गया सभी सैनिकों के द्वारा जनता को बहुत ही अच्छा सम्बोधन दिया और उनके द्वारा आपका साथ हेल्पलाइन वेलफेयर फाउंडेशन और युवा टीम निरन्तर कार्य करते रहने की हिदायत दी।दोनों संस्थाओं को हमेशा योगदान देने का वादा किया कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री बी डी शर्मा जी (पूर्व सैनिक ) श्री शतीस शर्मा (सैनिक) श्री मिट्ठू लाल मौर्य (पूर्व सैनिक ) जितेन्द्र जी मौर्य (सैनिक) आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री राजू मौर्य ने किया आभार श्री प्रवीण मौर्य जी के व्यक्त किया।





Comments