पूर्व विधायक जलालाबाद नीरज मौर्य ने पेश की मिसाल दुर्घटनाग्रस्त महिला की मदद की भर्ती कराया।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 15, 2019
- 1 min read
पूर्व विधायक नीरज मौर्य ने पेश की मिसाल....

जलालाबाद आज पूर्व विधायक नीरज मौर्य मिर्जापुर के नगला पिपरिया ग्राम में जा रहे थे तभी रास्ते मे जरीनपुर चौराहे के आगे एक बाइक पर महिला दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जो बुरी तरह घायल हो गयी, गाड़ी रुकबाकर तुरन्त महिला का हाल चाल लिया,

उसके साथ छोटे छोटे 2 बच्चे भी थे महिला राजेरायपुर की थी त्वरित रूप से महिला के ग्राम में व उसके अन्य परिवारीजनों को सूचना दी एवं उसके उपरांत तुरन्त डायल 100 व एम्बुलेंस को सूचना देकर महिला को तुरंत अस्पताल भिजवाकर, चिकित्साधीकारियो को अच्छे इलाज हेतु निर्देशित किया।





Comments