top of page
© Copyright

जरवल ब्लाक मुख्यालय पर 15 अगस्त के शुभ अवसर पर जरवल ब्लाक प्रमुख व ग्राम विकास अधिकारी ने झंडारोहण 

*जरवल ब्लाक मुख्यालय पर 15 अगस्त के शुभ अवसर पर जरवल ब्लाक प्रमुख व ग्राम विकास अधिकारी ने शान से फहराया तिरंगा*

ree

रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना जरवल ब्लॉक मुख्यालय पर जरवल ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू "भैया" व खंड विकास अधिकारी आशाराम वर्मा ने 15 अगस्त के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर समस्त ब्लॉक एवं क्षेत्रवासियों को दी बधाई। ब्लॉक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया ने कहा कि जिस तरह लोगों ने स्वच्छता के लिए अभियान चलाया, अब समय आ गया है कि पानी को बचाने के लिए भी कुछ ऐसा ही किया जाए। पानी को बचाने के लिए हमें 4 गुना रफ्तार से काम करना होगा। हमें इस विषय को लेकर आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा। सीमित परिवार से ना सिर्फ खुद का बल्कि देश का भी भला होने वाला है। जो लोग इस विषय पर आगे कदम बढ़ा चुके हैं और सीमित परिवार के फायदे को लोगों को समझा रहे हैं उन्हें आज सम्मानित करने की जरूरत है। छोटा परिवार रखने वाले देशभक्त की तरह हैं। घर में किसी भी बच्चे के आने से पहले सोचें कि क्या हम उसके लिए तैयार हैं, उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम तैयार हैं।हम आजादी के 75 साल मनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। व्यवस्था में बदलाव होना जरूरी है और ये भ्रष्टाचार से मुक्त होनी चाहिए। हमारे इस मिशन में जो रुकावट बन रहे थे, हमने उनकी छुट्टी कर दी और कहा कि आपका रास्ता अलग है। देश में भाई-भतीजावाद एक दीमक की तरह है, इस बीमारी को भगाना जरूरी है। अब जरूरत है कि धीरे-धीरे सरकारें लोगों के जीवन से बाहर निकले और लोग आजादी से अपने आप को आगे बढ़ा सकें। खंड विकास अधिकारी आशा राम वर्मा ने कहा सरकार का दबाव नहीं होना चाहिए लेकिन मुसीबत के वक्त में सरकार हमेशा लोगों के साथ खड़े होना चाहिए। हमारी सरकार ने रोजाना एक कानून को खत्म किया है, ताकि लोगों पर से बोझ कम हो सके। इस सरकार के 10 हफ्तों में भी 60 कानूनों को खत्म किया जा चुका है। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना, रामसमुझ यादव, शिवम यादव, वीरेंद्र सिंह, गुलशन कुमार राज ,संजय प्रजापति, गुलाबचंद, विनोद श्रीवास्तव, आलोक सिंह, मगन बिहारी, रामप्रवेश ,राजेश सेन, राजकुमार यादव, बृजेश सिंह, अजय वर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page