लाडो की सुरक्षा के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण का आयोजन जरवल रोड, (बहराइच)
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 15, 2019
- 1 min read
*लाडो की सुरक्षा के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण का आयोजन*

*रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना* जरवल रोड, (बहराइच) बुधवार को विकास खण्ड-जरवल के ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए बालिका सुरक्षा व संरक्षा हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन यूनिसेफ संस्था के सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में यूनिसेफ से आये प्रशिक्षक श्री अनिल कुमार ने स्कूल में पढ़ने वाली बिटिया को पढ़ाई के साथ स्नेह व दुलार देने, गुड टच बैड टच के बारे समझ विकसित करने के साथ साथ उनके घर-पड़ोस में उनके विरुद्ध हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोड़ने, आवाज उठाने, हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईओ अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने कहा की इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विशेषकर महिला शिक्षिकाओं को उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाने तथा उन्हें बच्चियों के प्रति और अधिक सजग रहने पर बल दिया। इस अवसर पर समस्त एबीआरसी व बीआरसी स्टाफ समेत सैकड़ो की संख्या में आये शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।




Comments