पत्रकारों से दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है सवाल का जवाब देना या न देना आपके ऊपर निर्भर है।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 14, 2019
- 1 min read
पत्रकारों से दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है।

सवाल का जवाब देना या न देना आपके ऊपर निर्भर है. लेकिन अपना काम कर रहे किसी पत्रकार को धमकी देना, अपमानित करना गलत है. आपका साथ हेल्पलाइन वेब न्यूज के हम सभी पत्रकार ऐसे कृत्य की निंदा करते हैं और ABP गंगा पत्रकार के साथ पूरी ढृढ़ता के साथ खड़े हैं। लोकतंत्र की दुहाई देंगे और उसी लोकतंत्र को मज़बूत करने वाले फ़ैसले पर अगर सवाल करें तो अलोकतांत्रिक तरीक़े अपनाएँगे। जवाब देते न बने तो बीजेपी से पैसे लेकर सवाल करने का आरोप लगा देगे। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का ये सबसे नया रूप सामने आया। सत्ता से बेदख़ल होने पर देश की सबसे पुरानी पार्टी क्या इस तरह से अपना आपा खो देगी? प्रियंका गांधी आपका मौन वृत आपके सचिव संदीप सिंह की हरकत का समर्थन है! आप महिला हैं, शालीन दिखती हैं और बड़ी ज़िम्मेदारी है आपके कंधों पर। ऐसे हल्के लोगों का समर्थन पूरी कांग्रेस पर भारी पड़ेगा। मीडिया बन्धुओं को एकता दिखानी होगी। देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा सीईओं आपका साथ न्यूज वेबपोर्टल




Comments