अधिवक्ता संघ ने सांसद का किया स्वागत निघासन-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 13, 2019
- 1 min read
अधिवक्ता संघ ने सांसद का किया स्वागत

सोनू पान्डेय /चमन सिंह राणा निघासन-खीरी।तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा खीरी लोकसभा सांसद के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कर उनका स्वागत किया गया मिली जानकारी के अनुसार तहसील अधिवक्ता संघ ने खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी का स्वागत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में पहुंचे खीरी सांसद का अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मेजर सिंह व मंत्री सहित पूरी कार्यकारिणी व संघ के सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में श्री टेनी ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए लोकसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यों को भी बताया।इस दौरान अध्यक्ष व मंत्री ने कई समस्याओं से अवगत कराया जिस पर जल्द ही निराकरण की बात कही है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सुबोध पाण्डेय ने किया।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय,कनकपाल सिंह राणा आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता ध्रुव कुमार सिंह, ब्रह्मप्रकाश श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, चन्द्रकेश,विवेक, दिनेश वर्मा, वीरेन्द्र भदौरिया, मो०लतीफ, अरुण गुप्ता, उमाकांत जायसवाल,प्रदीप कश्यप, वीरेंद्र रुहेला,छोटेलाल वर्मा, राजेंद्र रुहेला, चन्द्रप्रकाश,रमेश गोस्वामी, राहुल गुप्ता, आशीष कश्यप, नवदीप सिंह, हरिओम, धर्मेश,सर्वेश आदि समस्त वकील मौजूद रहे।




Comments