चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन गोला गोकरननाथ-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 13, 2019
- 1 min read
चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

पवन सक्सेना/एस.पी.तिवारी गोला गोकरननाथ-खीरी।कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2019 के पावन पर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,चित्रकला का विषय जूनियर वर्ग (कक्षा6 से 8 )में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत,एवं सीनियर वर्ग कक्षा (9 से 12)में पर्यावरण संरक्षण विषय को लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रंगों के माध्यम से किया जिसमें प्रथम स्थान ऋषि वर्मा,द्वितीय स्थान संगम श्रीवास्तव ने किया।इसी प्रकार जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान बंदिनी और द्वितीय स्थान शिवांकी ने प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में वीरेंद्र सिंह,अखिलेश शुक्ला,प्रवेश कुमार सक्सेना ने किया।प्रधानाचार्य डॉ लखपत राम वर्मा जी ने बताया कि विद्यालय स्तर में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों के नाम राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर को प्रेषित करते हैं।वहां से चयनित प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर जिला अधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।




Comments