DM के आदेश को एसपी ने किया रद्द हरदोई- चौकी प्रभारी को डीएम द्वारा निलंबित करनेे के आदेश रद्द
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 13, 2019
- 2 min read
DM के आदेश को एसपी ने किया रद।

हरदोई--चौकी प्रभारी को डीएम द्वारा निलंबित करनेे के आदेश को एसपी ने रद कर दिया। सड़क पर गोवंश मिलने पर रविवार की रात डीएम ने चौकी प्रभारी को निलंबित किया था। इसको लेकर पुलिस कर्मियों में न केवल नाराजगी थी, बल्कि सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारी भी इसे गलत बता रहे थे। धीरे धीरे यह मामला सुर्खियों में छा गया था। जिस पर सोमवार की सुबह ही एसपी ने चौकी प्रभारी के निलंबन आदेश को रद करते हुए खुद को पुलिस कर्मियों के साथ बताया।

तो दूसरी तरफ डीएम ने भी खुद अपने आदेश को कतिपय कारणों के चलते आदेश निरस्त करने का पत्र जारी किया। हरदोई शहर में लखनऊ मार्ग पर पुलिस चौकी के पास बेेसहारा जानवरों को झुंड मिलने पर डीएम पुलकित खरे ने मंडी चौकी प्रभारी संजय शर्मा को रविवार की रात निलंबित कर दिया था। डीएम द्वारा चौकी प्रभारी को निलंबित करने का मामला सुर्खियों में आ गया। सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने भी आदेश को गलत बताया था। रविवार की रात ही पुलिस अधिकारियों ने एसपी से मिलकर डीएम द्वारा किए गए निलंबन आदेश पर विरोध जताया था। सेवानिवृत्त डीआइजी ने सोशल मीडिया पर एसपी को मजबूती से कदम उठाने की बात कही थी। रविवार की रात से ही यह चर्चा में रहा और सोमवार की सुबह नए आदेश जारी हो गए। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने खुद को पुलिस का प्रशासनिक मुखिया बताते हुए डीएम द्वारा जारी आदेश को रद कर दिया। एसपी ने अपने आदेश में खुद को पुलिस कर्मियों के साथ भी बताया। वहीं डीएम ने खुद भी सोमवार की सुबह जारी दूसरे आदेश में रविवार को जारी किए गए आदेश को कतिपय कारणों के चलते निरस्त करने का पत्र जारी किया। रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई




Comments