संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 12, 2019
- 1 min read
संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी लखीमपुर-खीरी।संस्कृत हमारे लिए वह स्वर्ण मुद्रा है।जिस पर हमारे देश व संस्कृति का विकास आधारित है ।संस्कृत भावों को भी मुखर करने की भाषा है।आज के परिप्रेक्ष्य में संस्कृत के साथ अन्य भाषा का ज्ञान आवश्यक है,जिससे अनुवाद की प्रक्रिया को गति प्राप्त होगी तथा अन्य भाषा -भाषी भी संस्कृत के ज्ञान से युक्त हो सकेंगे। यह विचार श्री सुरेश प्रसाद महंत ने संस्कृत भारती के द्वारा मनाए जा रहें मुड़िया महन्त मन्दिर में संस्कृत सप्ताह के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।संस्कृत सप्ताह के प्रथम दिन रुद्राभिषेक किया गया।इस कार्यक्रम का संयोजन संस्कृत भारती के जिला मंत्री राजकिशोर दीक्षित ने किया व संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य पंकज शुक्ला ने अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम का निर्देशन हरि प्रकाश त्रिपाठी व डॉ ओंकार नारायण दुबे ने किया।इस सप्ताह में प्रतिदिन अनेक संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। *संस्कृतसप्ताह कार्यक्रम* 12/08/19 - रुद्राभिषेक(मुड़िया महन्त मन्दिर ) 13/08/19-शोभायात्रा(विभिन्न विद्यालयों ) 14/08/19-संस्कृतभाषण प्रतियोगिता (सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज में ) 15/08/19 -वेदपूजन कार्यक्रम संस्कृत विद्यालय) 16/08/19-प्रश्नमञ्च प्रतियोगिता(भगवान दीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय-खीरी) 17/08/19 संस्कृतसभा व संस्कृतगीत प्रतियोगिता ( दीपायन पब्लिक स्कूल -खीरी) 18/08/19 समापन कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण(मुड़िया महन्त मन्दिर में)उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्राभिषेक से किया गया।सन् 1969 से संस्कृत दिवस को श्रावण मास पूर्णिमा के दिन मनाना आरंभ किया गया।यह जानकारी दी गयी।इस अवसर पर पूजा बाजपेई, पूनम,अनुराधा दुबे ,हरिप्रसाद तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी,कृतिका,मीना कुमारी, मधुलिका त्रिपाठी, शरद् श्रीवास्तव,स्मिता,लल्लन बाबू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।




Comments