राज्यसभा सांसद ने वारिस अली के घर पहुंच कर दी ईद की मुबारकबाद गोला गोकर्ण नाथ
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 12, 2019
- 1 min read
राज्यसभा सांसद ने वारिस अली के घर पहुंच कर दी ईद की मुबारकबाद

पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी गोला गोकर्णनाथ खीरी ।बकरीद के त्योहार के उपलक्ष्य मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने नगर अध्यक्ष एंव सपा नेता वारिश अलीके घर पहुंच कर उनकों ईद की मुबारकबाद दी इस अवसर पर पर दोनों नेताओं ने गले मिल कर पूरे देश मे अमन चैन के लिये ख़ुदा से दुआ मांगी ।इस अवसर पर पर तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Comments