जनपद खीरी में सकुशल संपन्न हुआ ईद उल अजहा का त्यौहार लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 12, 2019
- 1 min read
जनपद खीरी में सकुशल संपन्न हुआ ईद उल अजहा का त्यौहार

एस.पी.तिवारी/जमीर अहमद लखीमपुर-खीरी।जनपद खीरी में ईद उल अजहा की नमाज बडे अकीदत के साथ मस्जिदों व ईदगाहों में अदा की गई जिसमें भारी संख्या में नमाजियों ने शिरकत की।नमाज के बाद सभी ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली तथा भाईचारे की दुआ मांगी।लखीमपुर में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एस.पी पूनम ने मुस्लिमभाइयों से गले मिलकर ईद की बधाई दी वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल ने हर जगह मौजूद रहकर सकुशल ईद की नमाज संपन्न कराई।मोहम्मदी कोतवाल संजय त्यागी ने मुसलमानों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।नमाज के दौरान मोहम्मदी मियां वाली मस्जिद में इंतजार खान की हीरो डीलक्स मोटर साइकिल चोरी हो गई।वहीं निघासन तहसील क्षेत्र में भी शांति मय ईद मनाई गयी नगर पंचायत सिंगाही कस्बे की ईदगाह में नमाजी एकत्रित होकर ईद की नमाज अदा कर गले मिले मिली जानकारी के अनुसार सिंगाही थाना क्षेत्र के कस्बा सिंगाही की ईदगाह में हजारों की तादात में लोग जमा होकर ईद की नमाज अदा कर हाँथ फैलाकर देश मे आपसी सौहार्द भाईचारे को कायम रख अमन चैन की दुआएं मांगी नमाज अदा करने के बाद लोगों ने आपस मे गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देते हुये आपसी भाईचारे को मजबूत कर मुहब्बत का पैगाम दिया थाना क्षेत्र के सिंगहा खुर्द, पोखरी,सिधौना,आदि गांवों में भी शांतिपूर्ण ढंग से ईद का त्योहार मनाया गया शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये ईदगाह पर पुलिस कांस्टेबल भी तैनात रहे।





Comments