नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प बेहजम-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 12, 2019
- 1 min read
नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प

अजय पाल चौधरी/एस.पी.तिवारी बेहजम-खीरी।थाना कोतवाली क्षेत्र के गुलोला गांव के उत्तर तालाब के किनारे नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कम्प।घटना की सूचना पर नीमगाँव पुलिस ने मौके पर पहुँच कर नवजात शिशु का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलोला गांव के लोग तालाब की ओर गए थे तभी वहाँ एक नवजात शिशु का शव देखकर नीमगाँव पुलिस को सूचना दी।देखते देखते सैकड़ो लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई वही घटना की सूचना पर कोतवाली नीमगाँव इंस्पेक्टर गौरीशंकर पाल,एस.आई राजेश चौधरी मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर तथा घटना की जाँच पड़ताल कर गांव वालों के सामने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।वही गांव में नवजात का शव मिलने पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।




Comments