अपनी जान बचाकर भागती पुलिस और हांफती पुलिस DGP के आदेशों का सम्मान करती हुई मांन्धाता प्रतापगढ़ पुलिस
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 11, 2019
- 1 min read
अपनी जान बचाकर भागती पुलिस और हांफती पुलिस DGP के आदेशों को सम्मान करती हुई मांन्धाता प्रतापगढ़ की पुलिस

बेड़ा डंडा से मार खाने के बावजूद नही उठाया महिलाओं पर हाँथ

प्रतापगढ़।थाना मान्धाता के सब इंस्पेक्टर कमल कुमार रस्तोगी अपने सहयोगी होमगार्ड को लेकर गए थे अवैध निर्माण रोकने।जब अवैध तरीके से निर्माण करवा रही महिलाओं को सब इंस्पेक्टर कमल कुमार रस्तोगी ने रोका तो चारो महिला व पुरुष दरोगा पर ही टूट पड़ी जमकर मोटे- मोटे डंडो से पीटना शुरू कर दिया। जब साथ मे दरोगा का सहयोगी छुड़ाने लगा तो दोनो पुलिस वालों की पिटाई शुरू हो गयी। गाँव से 200 मीटर दूरी तक दरोगा मार खाने के बाद भी भागते रहे। मारने वाली महिलाएं खदेड़ती रही किसी मुस्लिम के घर मे घुसकर दारोगा ने बचाई अपनी जान। नौकरी बचाने के चक्कर मे नही किये असलहों का इस्तेमाल।मोटरसाइकिल भी छीनी गयी थी बाद में मान्धाता थाना का पूरा स्टॉप आकर दरोगा व उनकी मोटरसाइकिल लेकर गयी थाने।दरोगा को पीटने वाली चारो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है मान्धाता थाना के पीपरपुर ढेमा गाँव का मामला।




Comments