वन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही पार्क प्रशासन ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके भेजा जेल
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 11, 2019
- 1 min read
वन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही पार्क प्रशासन ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके भेजा जेल

जमीर अहमद सिगाही सिंगाही'खीरी।वन माफियाओं पर पार्क प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्यवाही हुई है चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जिला कारागार भेज दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार दुधवा टाइगर रिजर्व के दक्षिण सोनारीपुर रेंज के कुसुम्भा बीट लौकी कक्ष संख्या 07 में अवैध रूप से काटे गए तीन वृक्ष सागौन की मुड्ढी गोलाई (1) 1.18मी०(2) 1.10मी०(3) 1.22मी०है जिसमे वन विभाग ने मौके पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान रामदयाल पुत्र मंगरे ,लल्लूराम पुत्र काशीराम, राजकुमार पुत्र बल्ला ,नि० कोठिया थाना पलिया, रामबिलास पुत्र जंगली पृसाद नि०रजागंज थाना पलिया खीरी है अभियुक्तों के विरुद्ध रेंज केस संख्या 05/19-20दर्ज करते हुए जिला कारागार भेज दिया गया है।




Comments