top of page
© Copyright

वनकर्मियों का खेल,प्रशासन फेल, जिम्मेदार मौन खमरिया-खीरी।

वनकर्मियों का खेल,प्रशासन फेल, जिम्मेदार मौन

ree

सुनील मिश्रा/एस.पी.तिवारी खमरिया-खीरी।उत्तर खीरी धौरहरा रेंज व दक्षिण खीरी शारदा नगर रेंज में वन विभाग के आलाधिकारियों की तानाशाही और कमीशन खोरी के चलते यूपी सरकार के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने में जरा सी भी कोताही नहीं दिखा रहे है।एक तरफ जहाँ प्रदेश की सरकार हरियाली के लिए करोङो खर्च कर वृक्षारोपण कर के गिनीज़ बुक में नाम दर्ज करवा चुकी है वही मोटी कमाई के चक्कर मैं धौरहरा रेंज व शारदा नगर रेंज के वन कर्मचारियो और लकड़ कट्टो की साठ गांठ के कारण हरे भरे पेड़ों पर खुलेआम आरा चलाया जा रहा है।और वन माफिया धौरहरा क्षेत्र में हरियाली का विनाश करने पर तुले हुए है।बताते चले की क्षेत्र में धौरहरा से लेकर भदफर तक वनविभाग की कई चेक पोस्ट बनाई गयी है लेकिन चेक पोस्टों पर नियुक्त कर्मचारी अपने वास्तविक कर्तव्यों को भूल बैठे है।और केवल कमीशन खोरी ही उनका धेय बन चुका है।जिसके कारण अवैध कटान की लकड़ी बिना रोक टोक के खुले आम वन कर्मचारियों की नजरो के सामने से ट्रको व ट्राली से गुजरती है और वे रिश्वत के चश्मे से चुप चाप देखते रहते है।आये दिन खेत खलियानों बगीचों में लकड़ी माफिया वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से मिलीभगत करके खुलेआम आम, शीशम,गूलर,नीम,सेमल ,जामुन के पेड़ों को तहस नहस करने पर तुले हुए है वहीँ दर्जनों शिकायतों के बावजूद भी तहसील से लेकर जिले तक के अधिकारी चुप्पी साधकर अपनी जेबें गरम करते नजर आ रहे है।जिले की चर्चित वन रेंज धौरहरा में के जहाँ ईसानगर क्षेत्र में वनमाफियो की साठ गांठ के चलते वे दिन में भी हरियाली पर आरा चलाने में जरा भी नही हिचकते।वहीँ वन विभाग के आला अधिकारियो को सूचना देने पर भी वे फोन पर ही कार्यवाही का झूठा अस्वासन देकर मौके की जाँच कराना भी मुनासिब नही समझते।विभाग के इसी ढुलमुल रवैये के चलते बगीचे जंगलो का नमोनिशान मिटता जा रहा है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page