यथार्थ सेवा समिति ने संकल्प किया पूरा,लगाए एक हजार से अधिक पौधे पलियाकलां-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 11, 2019
- 1 min read
यथार्थ सेवा समिति ने संकल्प किया पूरा,लगाए एक हजार से अधिक पौधे

राहुल गुप्ता पलियाकलां-खीरी।सामाजिक संस्था यथार्थ सेवा समिति ने एक हजार से अधिक पौधों के लगाने का संकल्प लिया था।जिसके बाद शनिवार को समिति ने अपना संकल्प पूरा करते हुए पौधे लगाए हैं।समिति अध्यक्षा बीना गुप्ता ने बताया कि समिति ने अपना बताया हुआ संकल्प पूरा किया है और पूरे इलाके में ग्यारह सौ से ऊपर पेड़ लगाए हैं।यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्षा बीना गुप्ता व महामंत्री दीप शिखा गुप्ता ने बताया कि समिति की तरफ से ग्यारह सौ से ऊपर पौधों को लगाने का संकल्प लिया गया था।जिसके तहत समिति की महिलाओं ने अलग-अलग जगहों पर जाकर वृक्षारोपण अभियान चलाए। इसके अलावा पौधों की बारात नगर में निकालकर जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के टेहरा स्थित स्कूल में जाकर वृक्षारोप किया।इसी में शनिवार को समिति की तरफ से समिति ने अपना संकल्प पूरा करते हुए 1118 पौधे लगाए कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को महामंत्री दीप शिखा गुप्ता पूर्णिमा जयसवाल सलिल अग्रवाल,राजेश गुप्ता, श्याम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, आकाश गुप्ता, संजय गुप्ता,इस अवसर पर प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल,पवित्र प्रकाश गुप्ता, समिति की मुख्य संरक्षिका हरदीप कौर अलका गुप्ता मीनाक्षी गुप्ता उर्मिला श्रीवास्तव शशि गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता राजेश कुमारी सुधा मिश्रा रेनू सुषमा संगीता रचना आदि।




Comments