top of page
© Copyright

अगली बार क्षेत्रीय अधिकारी भी होंगे साथ : शशांक वर्मा

अगली बार क्षेत्रीय अधिकारी भी होंगे साथ : शशांक वर्मा जन समस्यायें सुनने के साथ भाजपा के सदस्य भी बनाये

ree

सोनू पान्डेय/चमन सिंह राणा निघासन-खीरी।निघासन विधायक ने प्रत्येक सप्ताह पांच गांव का दौरा कर सीधे जनता से मिलने का वादा किया था और वह वादे को निभाते हुए फिर जनता के द्वार पहुंचे।हमेशा से ये सबसे बड़ी विडंबना रही है कि कुछ जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के ही वोट मांगने घर-घर पहुचते हैं और फिर चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं। जनता वोट देने के बाद खुद को ठगा ठगा सा महसूस करती है। कोई भी समस्या हो तो लोग अपने विधायक या सांसद तक पहुँच ही नही पाते और बस अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काटने को मजबूर हो जाते हैं।विधायक पटेल शशांक वर्मा ने एक सराहनीय पहल की है कि वह प्रत्येक सप्ताह कम से कम पांच गांवो का दौरा कर घर घर जाकर समस्य सुनेंगे और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। अब विधायक शशांक वर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह जब वह क्षेत्र में जाएंगे तो उनके साथ क्षेत्रीय अधिकारी जैसे लेखपाल, कानूनगो, ग्राम विकास अधिकारी व संबंधित चौकी इंचार्ज भी साथ रहेंगे जिससे जनता की समस्याएं मौके पर ही सुलझाई जा सके।इसी क्रम में श्री वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के गांव पठानन पुरवा, तेलियार, देवीपुरवा, सुजानपुर, लालपुरवा, रमियाबेहड़ व धौरहरा नगर का दौरा किया।विधायक ने सी ग्रेड बूथों पर जाकर भाजपा के डिजिटल सदस्य भी बनाये व जनता की समस्यायें भी सुनी।ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याये जैसे सड़क, खड़ंजा,पुलिया रपटा,नल,बिजली, आदि समस्याओं के बारे में बताया जिस पर श्री वर्मा ने जल्द से जल्द इन सभी कार्यो को पूरा करवाने का वादा किया। इस दौरान पढुआ चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी, विधानसभा प्रभारी दिलीप शुक्ला, श्याम किशोर शुक्ला, मो0 हनीफ, रामनिवास,रामपाल, जाहिद, अमित, अनिल मौर्य,राजकिशोर शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव,अनुकूल दास, छोटेलाल यादव,अवधराम मौर्य,आशुतोष, कमलेश शुक्ला, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कुम्भी खूबचंद वर्मा व मीडिया प्रभारी योगेश मिश्रा, रविकांत सोनी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page