पसगवां कोतवाली में हुई पीस पार्टी की बैठक जंगबहादुरगंज-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 10, 2019
- 1 min read
पसगवां कोतवाली में हुई पीस पार्टी की बैठक

अजय द्विवेदी जंगबहादुरगंज-खीरी।शनिवार की दोपहर पसगवां कोतवाली में बकरीद व सावन के लास्ट सोमवार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता मोहम्मदी उप जिलाधिकारी स्वाती शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस मौके पर क्षेत्र से आये नौशाद आलम, इब्राहिमपुर ने लोगो से त्योहर को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की मद्देनजर मोहम्मदी एसडीयम ने लोगो से कुर्बानी एक जगह पर व बंद में देने की अपील की ।कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दू मुश्लिम एक दूसरे से जुड़े हुए है भाई भाई है । इसकी आपस मे सौहार्दता का परिचय दे जिससे कबाड़ियों को कोई भी दिक्कत न हो सावन का लास्ट सोमवार है दोनों त्योहार शांति पूर्ण तरीके से निपटाये जिसके लिए उन्होंने अपील की।इस मौके पर उचौलिया चौकी प्रभारी हर्षित सिंह, ताजपुर चौकी प्रभारी,वरवर चौकी प्रभारी, जंगबहादुरगंज चौकी प्रभारी बिशम्भर दयाल सहित क्षेत्र से आये दर्जनो लोग मौजूद रहे।




Comments