अगस्त क्रांति दिवस की 77 वीं वर्षगांठ कांग्रेसियों ने मनाई लखीमपुर
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 10, 2019
- 1 min read
अगस्त क्रांति दिवस की 77 वीं वर्षगांठ कांग्रेसियों ने मनाई

एस.पी.तिवारी/ नित्यानंद बाजपेयी लखीमपुर-खीरी।अगस्त क्रांति दिवस की 77 वीं वर्षगांठ कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन पर उत्साह के साथ मनाई।इस दौरान काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।तत्पश्चात तिरंगा मार्च/मशाल जुलूस का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय गोस्वामी के नेतृत्व में मशाल जुलूस कांग्रेस भवन से चलकर मेन रोड होते हुए हीरालाल धर्मशाला पर पहुँच कर समापन किया गया।साथ ही आजादी के आंदोलन ने बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को नमन किया । शहर अध्यक्ष संजय गोस्वामी ने कहा कि महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के साथ अगस्त क्रान्ति की शुरुआत के बाद आंदोलन में तेजी आयी, तब जाकर 1947 में देश को आज़ादी मिली।गोश्वामी ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया तथा गाँधी जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश को एकजुट होकर देश को आज़ाद कराया । उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस जनों ने संकल्प लिया है कि कांग्रेस ने जितना संघर्ष देश की आज़ादी के लिए किया है उतना ही परिश्रम व मेहनत लोकतंत्र की रक्षा के लिए की जाएगी ।जिला प्रवक्ता रवि तिवारी ने कहा कि आज ज़रूरत क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेने की है।उक्त मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गुप्ता, रामपाल शाक्य,महिला अध्यक्ष श्रीमती कोमल सिंह,नीरज बाजपेयी, लतीफ आजम,मोहम्मद कय्यूम,रवि गोस्वामी,डॉ. मुन्ना घोषी,किशन कुमार,पंकज शुक्ला एड.जगदम्बा मिश्रा ।




Comments