आताताई दरोगा ने पीड़ित को ही धमकाया लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 10, 2019
- 1 min read
आताताई दरोगा ने पीड़ित को ही धमकाया

नितिन मिश्रा/अर्पित मिश्रा लखीमपुर-खीरी।थाना क्षेत्र में इस समय चोरियों का सिलसिला जारी है। बीते पंद्रह दिनों में लगभग एक दर्जन से अधिक घरों को अपना निशाना बना चुके है चोर।जब से इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंसी का तबादला हुआ है तभी से मानो चोरों की पौ बारह है। नए कोतवाल ओम प्रकास तिवारी के द्वारा अभी तक एक भी चोरी का खुलासा न कर पाना पुलिस गश्त एवं प्रभारी कुशलता पर सवाल खड़े करता वहीं प्रभारी ओम प्रकास तिवारी का अपने मातहतों पर भी मकबूल शिकंजा नही कस पा रहा है जिससे उनके दरोगा फरियादियों से पीड़ितों से अभद्र व्यवहार करते है बीते कल तो हल्का नम्बर चार में बाइकुंआ गांव में नन्दू के घर मे हुई चोरी की जांच करने पहुंचे दरोगा रईस अहमद ने पीड़ित को ही धमका डाला दरोगा जी चोरी की घटना को मानने को तैयार ही नही थे पर जब पूरी जांच कर डाली तो उनको भी लगा कि घटना सत्य है तब दरोगा ने नया फरमान जारी कर डाला पीड़ित से कहा कि घर मे सामान रखते ही क्यों हो क्या हर घर का बक्सा अब पुलिस बचाए गी।एक तरफ तो अपराध पर अंकुश नही वहीं दूसरी तरफ पीड़ितों को धमकाना अब मैगलगंज पुलिस का नियम बन चुका है।जहां एक ओर प्रदेश की सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया एवं तेज़ तर्रार महिला पुलिस अधीक्षक सुरक्षा एवं सौम्य व्यवहार का पाठ पढ़ाते है वहीं स्थानीय पुलिस पर उनके आदेशों का कोई भी असर नही दिख रहा है।




Comments