एनडीआरएफ की टीम ने दिया बच्चों को प्रशिक्षण,अभ्यास भी कराया
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 10, 2019
- 1 min read
एनडीआरएफ की टीम ने दिया बच्चों को प्रशिक्षण,अभ्यास भी कराया

गुरमीत सिंह विर्क/सोनू पान्डेय तिकुनियां-खीरी।स्कूल सेफ्टी प्लान के तहत महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को बाढ़, भूकंप, अग्निकांड आदि प्राकतिक आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया और बच्चों से अभ्यास भी कराया गया।एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार व उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को सर्पदंश प्राथमिक उपचार, घरेलू सामान से स्टेचर बनाना व घरेलू सामान से तैरने के उपकरण बनाना तथा किसी भी स्थित में पीड़ित व्यक्तियों की मरहमपट्टी करने की जानकारी भी दी गई।टीम द्वारा प्रोजेक्टर द्वारा चित्रों के माध्यम से व एफबीएओ,सीपीआर की भी जानकारी दी गई और अभ्यास कराया गया।इस मौके पर एनडीआरएफ के पारस कुमार जाखड़,हरेंद्र,बालमुकुंद, मोहित,रूपेश,प्रिंसिपल लोकेंद्र शाह, राजीव मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव, रमजान अंसारी,कश्मीर सिंह, सत्यप्रकाश अवस्थी,डॉ.मधु बाजपेयी,नूतन मिश्रा, दरख्शा यासमीन सहित समस्त बच्चें व अध्यापक मौजूद रहे।




Comments