रॉयल इनफील्ड ने नई गाड़ी लांच की लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 10, 2019
- 1 min read
रॉयल इनफील्ड ने नई गाड़ी लांच की

एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह लखीमपुर-खीरी।शनिवार को श्री विनायक मोटर्स डी सी रोड पर लखीमपुर के सांसद अजय मिश्र टेनी ने बुलेट के नए वैरायटी बुलेट 350 और बुलेट 350 इ एस की दो गाड़ियों का उद्घाटन किया श्री विनायक मोटर्स के मालिक विवेक कपूर ने बताया कि मिड साइज मोटर साइकिल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर रॉयल इनफील्ड निरंतर ग्राहकों के लिए एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने का काम कर रही है,और उन्हें मोटर साइकिल की जीवन शैली से जोड़ रही है।भारत में लगभग 930 वर्तमान डीलर टच प्वाइंट 8800 से ज्यादा सर्विस प्वाइंट सर्विस वे और 900 से ज्यादा अधिकृत सर्विस वर्कशॉप के साथ रॉयल इनफील्ड के पास देश में प्रीमियम ब्रांड्स के बीच सबसे विशाल सेल्स एवं सर्विस नेटवर्क है।उन्होंने बताया कि हम यह नई गाड़ियां ग्राहकों को मात्र 1,12000 में शोरूम पर से देते हैं जिसकी बुकिंग भारत में 9 अगस्त से शुरू होगी।उन्होंने कहा हमारा धेय ग्राहक को अच्छा माल देना और ग्राहक की संतुष्टि प्राथमिकता है।विवेक ने बताया कि रॉयल इनफील्ड निरंतर उत्पादन करने वाला दुनिया का सबसे पुराना मोटर साइकिल ब्रांड बन गया है और बुलेट दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला मोटर साइकिल मॉडल है।नए बुलेट मोटर साइकिल का लांच उनकी यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ रहा है,उन्होंने बताया कि नए जीवन और गोल्ड रंगो एवं आधुनिक डिजाइन की नई बुलेट खरीदारों को विविध विकल्प प्रदान करती है।




Comments