महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 10, 2019
- 1 min read
महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया

रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री महेंद्र सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मनित किया।

शनिवार को महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता कैसरगंज के सांसद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष तथा आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीसरे चरण में परसपुर के महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे उप्र सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्री महेन्द्र सिंह ने यूपीबोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के प्रथमश्रेणी के उत्तरीणी मेधावियों छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल पहनाकर एवं पंचवटी वृक्षारोपण के तहत 11 पौधा देकर सम्मनित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार मेधावी छात्रों के उत्साहवर्धन के साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए अनुकूल वातावरण के निर्माण करने के लिए लगातार प्रयासरत है। जिसके परिणाम अभी से दिखने प्रारंभ हो गए हैं। साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य कामना की।

इस अवसर पर करनैलगंज विशिष्ट अतिथि विधायक अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह लाल साहब,सारदेन प्रताप सिंह, वेंकेटेश प्रताप सिंह,प्रो०वीरेंद्र गोस्वामी, परसपुर चैयरमेन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, विधायक प्रभात वर्मा सहित कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के विधायकगण पदाधिकारीगण तमाम कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Comments