शिक्षामित्र नेता त्रिभुवन सिंह के प्रयास से पीएफ विभाग के रडार पर बेसिक शिक्षा विभाग कानपुर के अफसर
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 9, 2019
- 2 min read
Updated: Aug 10, 2019

शिक्षामित्र नेता त्रिभुवन सिंह के प्रयास से पीएफ विभाग के रडार पर बेसिक शिक्षा विभाग कानपुर के अफसर 1अप्रैल 2015 से मार्च 2018 तक शिक्षामित्रों का पीएफ ना जमा करने पर कार्रवाई शुरू।कानपुर नगर समेत 15 जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर पीएफ विभाग के रडार
रिपोर्ट- देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश
शिक्षामित्रों का पीएफ न जमा करने पर शिक्षा विभाग पर कार्रवाई की तैयारी में है बीएसए के खिलाफ अगले सप्ताह कार्रवाई संभव है कानपुर नगर के 2324 शिक्षामित्रों का 1 अप्रैल 2015 से मार्च 2018 तक पीएफ बकाया है। शिक्षामित्रों पर पीएफ विभाग के नियम 1 अप्रैल 2015 से प्रभावी हो चुके हैं जहां जहां पर शिक्षामित्र तैनात हैं वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी को हर महीने इनके खाते में पीएफ और पेंशन का अंशदान जमा कराना है। हालांकि कानपुर रीजन के 18000 शिक्षामित्रों का पीएफ नहीं जमा हैं। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों में शिक्षामित्रों की नियुक्ति करता है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी बेसिक शिक्षा विभाग संचालित करता है यहां के भी कई कर्मचारियों का पीएफ नहीं जमा है। शिक्षामित्रों के नेता त्रिभुवन सिंह निवासी कानपुर ने बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ पीएफ विभाग कानपुर में एक केस दायर किया था। जिसकी कार्यवाही धीरे-धीरे यहा तक पहुँची त्रिभुवन सिंह पिछले दो सालों से शिक्षामित्रों के भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे है उसी का यह परिणाम है की जल्द शिक्षामित्रों को पीएफ का लाभ मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है सोमवार को बीएसए महोबा और कानपुर देहात के बैंक खाते अटैच किए गए थे बीएसए महोबा पर चार करोड़ 48 लाख 96000 और कानपुर देहात के बीएसए पर 7 करोड़ 70 लाख से अधिक रिकवरी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है सुनवाई प्रक्रिया अंतिम चरण में है इसके बाद भी पीएफ अंशदान जमा न करने पर खाते अटैच कर लिए जाएंगे भेल कर्मचारियों को मिलेगा पीएफ का पैसा सूत्रों ने बताया कि अक्टूबर 1990 से लेकर 1997 तक पीएफ न जमा करने पर पीएफ विभाग में झांसी स्थित भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड) पर कार्रवाई करके खाते अटैच किए हैं 1100000 रुपए की रिकवरी हो चुकी है भेल पर बीते साल एक करोड़ 23 लाख का निर्धारण किया गया था। 790 रेल कर्मचारियों का पीएफ खाते में जल्द रकम जाएगी।




Comments