शोहदों पर एंटी रोमियो कानून बेअसर छात्रा से शोहदों ने अश्लील हरकत कर की छेड़छाड़
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 9, 2019
- 2 min read
शोहदों पर एंटी रोमियो कानून बेअसर छात्रा से शोहदों ने अश्लील हरकत कर की छेड़छाड़ विरोध करने पर शौहदों ने छात्रा को पीटा

जमीर अहमद सिंगाही-खीरीसूबे की सरकार जहां स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को सुरक्षित माहौल देने के लिये एंटी रोमियो कानून बनाकर छात्राओं को सुरक्षा देने की पुरजोर कोशिश कर रही है वहीं सिंगाही कस्बे में शोहदों पर एंटी रोमियो कानून बेअसर है ताजा मामला कस्बे के एक इंटर कालेज में कक्षा नौ की नाबालिग छात्रा का है आरोप है की क्लास के ही दो मनचले शोहदों ने अश्लील हरकत कर छात्रा से छेड़छाड़ की पीडित छात्रा के विरोध करने पर छात्रों ने वही पड़ी कुर्सी से छात्रा की पिटाई भी कर दी नाबालिग किशोरी ने पूरे मामले की शिकायत महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090 पर की वहीं पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में घटना की तहरीर दी है कस्बे के राजा प्रताप इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ने वाली नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है पीड़ित किशोरी ने कालेज के ही दो मनचले छात्रो पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा के पिता ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया की उसकी नाबालिग किशोरी राजा प्रताप इण्टर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है गुरुवार को कालेज के अन्दर कालेज के ही दो मनचले लड़को ने किशोरी से अश्लील भाषा का प्रयोग कर छेड़छाड़ की छात्रा के विरोध करने पर उन दोंनो ने उसकी पिटाई भी कर दी घटना की जानकारी पीड़ित छात्रा के पिता ने कॉलेज के प्रधानाचार्य को दी पर स्कूल प्रशासन के तरफ से कोई उचित कार्यवाही न होने व घटना को छुपाने से खिन्न होकर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है छात्रा ने महिला हेल्पलाइन 1090 पर भी शिकायत दर्ज करायी है। इस सम्बंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी निघासन राकेश कुमार नायक से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया की घटना की जानकारी मिली है। सिंगाही थाना अध्यक्ष अजय कुमार रॉय को उचित कार्यवाही करने को कहा गया है।




Comments