top of page
© Copyright

प्राथमिक विद्यालय चकपसियापुर खीरी में शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण

प्राथमिक विद्यालय चकपसिया पुर में शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण बच्चों के मित्र बन उनको सिखाते हैं कर्तव्य परायणता का पाठ

ree

सतनाम सिंह/एस.पी.तिवारी लखीमपुर-खीरी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह द्वारा चलाई गई एक बच्चा एक पेड़ की महिमा को साकार करने में जिस तरीके से कुछ जिम्मेदार शिक्षक लगे हुए हैं अगर इसी तरह जिले के सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस दिशा में थोड़ा प्रयास कर दे तो वह दिन दूर नहीं जब जिले में हरियाली ही हरियाली हो जाएगी।अपने कार्यकुशलता और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए जिले में छाप छोड़ चुके अध्यापक सतपाल सिंह ने अपने उच्च अधिकारी की मुहिम को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर रखा है। इस क्रम के तहत उन्होंने शुक्रवार को अपने विद्यालय प्राथमिक विद्यालय चक पसिया पुर में ना सिर्फ वृक्षारोपण करवाया बल्कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से भी अपने-अपने घरों खेतों में पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील करते हुए उनको शपथ दिलाई।यहां बात कर रहे हैं विकासखंड बिजुआ क्षेत्र के अध्यापक संत पाल सिंह की जिन्होंने अपनी मेहनत लगन से पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी अपनी छाप छोड़ी है यही कारण है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारियों ने भी उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर बच्चों ने सभी पेड़ बचाने का संकल्प भी लिया।संकुल प्रभारी अगम त्रिपाठी ने स्वयं विद्यालय जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में जाकर बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया एवम बच्चों को लगाए गए पेड़ बचाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया।वहीं शिक्षक एस पी सिंह ने बच्चों को पेड़ों की सेवा करने एवम उनको सुरक्षित रखने हेतु बच्चों को शपथ दिलाई।इंचार्ज अनूप कुमार ने बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में एवम उनकी जीवन मे उपयोगिता के बारे में बताया।इस मौके पर अभिभावक एवम विद्यालय के अनुदेशक भी मौजूद रहे।बच्चों ने पेड़ लगाने के बाद कहा थैंक यू सर।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page