top of page
© Copyright

समाजवादी पार्टी ने विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा लखीमपुर-खीरी।

समाजवादी पार्टी ने विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

ree

एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह लखीमपुर-खीरी।शुक्रवार को जिला समाजवादी पार्टी ने विलोबी प्रांगण में एक विशाल धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से भाजपा कार्यकर्ता निरंतर लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर गुंडागर्दी कर रहे हैं चुनाव प्रक्रिया में मतदान हेतु ईवीएम मशीनों के प्रयोग से जनता का विश्वास हट रहा है कानून व्यवस्था ध्वस्त है फर्जी एनकाउंटर के दहशत है।लोकतंत्र पर भीड़ तंत्र हावी है महिलाओं से छेड़छाड़ और बच्चियों से बलात्कार की बाढ़ सी आ गई है डीजल पेट्रोल गैस और बिजली के बढ़े दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।नौजवान बेरोजगारी के कारण और किसान कर्ज के बोझ में आत्महत्या कर रहे हैं।गन्ना किसानों को बकाया मूल्य नहीं मिल रहा है।समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न और वर्ग विशेष की हत्याएं बढ़ गई हैं।हाई स्कूल इंटर के दोगुनी फीस से गरीब बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।सरकारी संरक्षण में गायों की मौत हो रही है नकली शराब सत्ता के संरक्षण में गरीबों की जान ले रही है।खनन माफिया प्रशासन पर हावी हैं।सत्ता के संरक्षण में गुंडई पर आमादा हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तर प्रदेश नितांतम स्थान पर आ गया है।छात्र संघ चुनाव रोककर छात्राओं का उत्पीड़न जारी है।नोटबंदी के बाद हालात और खराब कर दी है विकास कार्य ठप पड़े हैं सपा के कार्यों पर भाजपा अपने पत्थर लगा रही है। इसके अतिरिक्त उन्नाव की रेप पीड़िता के दोषियों को सही सजा और उचित कार्रवाई न होने से भी जनता परेशान है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का शासन बहाल हो गन्ना किसानों को बकाया मूल्य का भुगतान हो उन्नाव पीड़िता को न्याय मिले सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद हो बेरोजगार छात्रों अल्पसंख्यक को दलितों व पिछड़े वर्ग के लोगों पर फर्जी मुकदमे बाजी बंद हो महिलाओं की सुरक्षा में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो सोनभद्र जिले के उमा गांव के जिस जमीन के लिए खूनी संघर्ष नरसंहार हुआ है उस जमीन को आदिवासियों को आवंटित कर राजस्व अभिलेख में स्थाई रूप से दर्ज किया जाए धरना प्रदर्शन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा जिला अध्यक्ष कयूम खान पूर्व एमएलसी शशांक यादव,कान्ति कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page