20,000 हजार रू0 का इनामी चोरी के माल सहित गिरफ्तार लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 9, 2019
- 1 min read
20,000 हजार रू0 का इनामी चोरी के माल सहित गिरफ्तार

एस.पी.तिवारी/कुलदीप सिंह लखीमपुर-खीरी।पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि गत दिवस धौरहरा पुलिस ने 20,000 के इनामियां जोर को उसके साथी के साथ चोरी के माल सहित पकड़ा।पुलिस अधीक्षक ने बताया की क्षेत्राधिकारी धौरहरा अजय कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडे व पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में घटित चोरी व नकद जानी की घटनाओं से संबंधित अपराधियों के घर पर करने के निर्देश के अनुपालन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 20,000 के इनामिया राममूर्ति मूर्ख डमरु पुत्र परशुराम थाना धौराहरा और उसके साथी मनीराम गौतम पुत्र हरिद्वारी निवासी ग्राम गुदरिया को ओएनजीसी अस्पताल सिसैया के पास समय करीब 7:00 बजे माल सहित गिरफ्तार किया अभियुक्त राममूर्ति और डमरु व मनीराम शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर व अन्य स्थानों पर कई अभियोग पंजीकृत हैं।20,000 के इनामी बदमाश राममूर्ति और डमरु पर कुल 23 मुकदमें विभिन्न थानों पर दर्ज हैं।उसके साथ पकड़े गए मनीराम पुत्र हरिद्वारी पर 34 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं शातिर चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अनिल सिंह स्वाट टीम,उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडे थाना धौरहरा,उपनिरीक्षक सर्वेश स्वाट टीम हेड कांस्टेबल विजय कुमार,हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल अंकित कुमार,कांस्टेबल शराफत,स्वाट टीम कांस्टेबल अजीत, कांस्टेबल पुनीत यादव,कांस्टेबल अजीत यादव कांस्टेबल संजय कुमार, यादव ने इन शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की।




Comments