मास्टर एजुकेशन डिग्री कालेज मे किया गया पौधारोपण गोला गोकर्णनाथ-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 9, 2019
- 1 min read
मास्टर एजुकेशन डिग्री कालेज मे किया गया पौधारोपण

पंकज शुक्ला गोला गोकर्णनाथ-खीरी।मास्टर एजुकेशनल डिग्री कालेज संसारपुर में कालेज प्रबंध समिति, कालेज स्टाफ व छात्र. छात्राओं की उपस्थिति में बडे़ स्तर पर पौधारोपण किया गया। पौधारोपण पर प्रकाश डालते हुए छात्र. छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण में पेड़-पौधों के महत्व की जानकारी दी गयी। छात्र/छात्राओं से पेड़ लगाने व उनको बचाने को कहा गया, साथ ही जल संचयन के बारे में भी बताया गया।पौधारोपण में अमलताश, अमरूद,आम,जामुन, सहजन ,कट सागौन,सहजन,साखू आदि पेड़ लगाए गए।इस अवसर पर कालेज प्रबंधक नसीरूद्दीन एडवोकेट,प्रबंध समिति, डायरेक्टर सरफराज आलम,प्राचार्य आरिफ अंसारी,मुख्य अनु० आशुतोष शुक्ला, प्रवक्ता मुबीन अख्तर,मीनाक्षी शुक्ला,कंचन शुक्ला आदि के साथ साथ अभिभावक व छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे।




Comments