top of page
© Copyright

वृक्षारोपण महाकुंभ अभियान में लगाए गए 2381पौधे वृक्षारोपण अभियान के तहत नगर पंचायत मैलानी 

वृक्षारोपण महाकुंभ अभियान में लगाए गए 2381पौधे वृक्षारोपण अभियान के तहत नगर पंचायत मैलानी द्वारा समस्त कस्बे में 2381 छायादार वृक्ष लगाकर लक्ष्य को पूरा किया

ree

संजय शर्मा/नित्यानंद बाजपेयी मैलानी-खीरी।वृक्षारोपण महाकुम्भ 2019 के अंतर्गत कस्बे में आज आदर्श नगर पंचायत और वन विभाग के सहयोग से मैलानी में स्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण किया गया।प्राथमिक विद्यालय नारंग विकासखंड बांकेगंज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी मैलानी केo पी o सिंह ,सेंचुरी वन क्षेत्राधिकारी आरo पीo सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र सक्सेना व विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने संयुक्त रूप से उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र सक्सेना ने विद्यालय में उपस्थित समस्त बच्चों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व उनको संरक्षित करने की प्ररेणा दी तथा प्रत्येक बच्चे को अपने घर के आस पास एक वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा वही नगरपंचायत मैलानी ने भी कस्बे के श्री लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज,थाना मैलानी,लल्लू राम पब्लिक स्कूल,डॉन बास्को स्कूल,ऑक्सफोर्ड स्कूल में वृक्षारोपण किया।अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार सविता ने कहा की वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए महत्व रखता है। हर कोई जानता है कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं।वे कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिसके बिना पृथ्वी पर जीवित प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं है। हालांकि अधिकतर लोग वृक्षारोपण करने से बचते है। हम अपने आने वाले पीढ़ियों को एक शुद्ध वातावरण देने के लिए प्रण करना चाहिए कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा।जब की बाबू देवेन्द्र प्रताप चेयरमैन पति ने कहा वृक्षारोपण करना आज के समय मे अत्यधिक ज़रूरी हो गया है पर्यावरण के लिए भी और मनुष्य जीवन के लिए भी। वर्तमान परिवेश में एक वृक्ष कितना जीवनदायी होता है इसका महत्व तो लोग बखूबी समझते है। लेकिन कुछ ही मुट्ठी भर लोग हैं। जो वास्तव में इस गतिविधि में शामिल होने का प्रण लेते हैं और बाकी लोगों को मानो जैसे वृक्ष से कोई लेना-देना ही नहीं। ऐसे लोग अपने जीवन में इतने खो चुके हैं कि वे यह नहीं समझते कि बिना पर्याप्त वृक्ष के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे।

ree

नगर पंचायत अध्यक्ष पति देवेन्द्र बाबू ने कहा की नगर पंचायत द्वारा जो भी विद्यालय को संभव मदद की कभी भी जरूरत होगी नगर पंचायत द्वारा किया जायेगा।

ree

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page