शुक्रवार से यूपी में वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत जरवल
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 9, 2019
- 1 min read
शुक्रवार से यूपी में वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत

✍✍📖📖⚖⚖ रिपोर्ट-कैलाश नाथ राना जरवल कस्बा के न्याय पंचायत कपूरपुर संकुल प्रभारी विजय प्रकाश सिंह यादव के नेतृत्व में 21 विद्यालयों में समस्त अध्यापकों व बच्चों के सराहनीय प्रयासों से लक्ष्य के सापेक्ष कुल 600 पौधों का सफल पूर्व वृक्षारोपण किया गया।

वहीं जरवल रोड के ठाकुर भगवती सिंह किसान इंटर कॉलेज मे भी आज वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत लगभग 270 पौधों के ग्राउंड में तथा शिक्षक आवास परिसर में एनसीसी कैडेटों द्वारा छात्र-छात्राओं ने व प्रधानाचार्य शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारी द्वारा रोपित किए गए

भारत छोड़ो आंदोलन के 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर 9 अगस्त को प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में हरिशंकरी पौधे को रोपकर इसकी शुरुआत किया

वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान पौधों के बांटने का रिकॉर्ड भी बनेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में गंगा-यमुना तट पर स्थित परेड ग्राउंड में निशुल्क पौधों का वितरण किया, उन्होंने बताया कि अब तक सबसे अधिक पौध वितरण का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के नाम है जहां एक ही स्थान पर 30 हजार से अधिक पौधे बांटे गए थे. प्रयागराज में उससे अधिक पौधे वितरित करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रदेश का नाम दर्ज कराया जाएगा.




Comments