वंछित अपराधी गिरफ्तार सिंगाही पुलिस ने 376 के आरोपी को भेजा जेल सिंगाही खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 8, 2019
- 1 min read
वंछित अपराधी गिरफ्तार सिंगाही पुलिस ने 376 के आरोपी को भेजा जेल

जमीर अहमद सिंगाही खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी के द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियान के अन्तर्गत सिंगाही पुलिस ने दुष्कर्म की घटना में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है मिली जानकारी अनुसार मु0अ0सं0 166/18 धारा 363/366/376 IPC से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त केशराम पुत्र कन्धई निवासी रमुआपुर को सिंगाही पुलिस ने गिरफ्तार करके जिला कारागार भेज दिया है एस ओ सिंगाही अजय रॉय ने बताया की वंछित अभियुक्त को थाना क्षेत्र के कालेशरण तिराहे से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया गया है।




Comments