कोतवाली निघासन के कड़े शासन से अपराधियों पर गिर रही है गाज तेजतर्रार चौकी प्रभारी पढुवा हनुमन्त लाल
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 8, 2019
- 1 min read

कोतवाली निघासन के कड़े शासन से अपराधियों पर गिर रही है गाज तेजतर्रार चौकी प्रभारी पढुवा हनुमन्त लाल तिवारी व चौकी प्रभारी ढखेरवा हरीश गंगवार ने किया ठगी गिरोह का पर्दा फाश
चमन सिंह राणा/सोनू पान्डेय निघासन-खीरी।
पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में कोतवाली निघासन क्षेत्र के तेजतर्रार चौकी प्रभारी पढुवा हनुमन्त लाल तिवारी और चौकी प्रभारी ढखेरवा हरीश गंगवार व समस्त स्टाफ की मदद से ग्राम दुलही से एक ठगी गिरोह का खुलाशा किया गया।अपराधियो से पूछताछ के दौरान पता चला कि अपराधीगण महाराष्ट्र से गंगाराम पुत्र सुआलाल निवासी दुलही के घर पर माल लेने के लिए आये थे।अपराधी राजन पुत्र हनुमत वाजाघातकार,किशोर पुत्र विष्णु,दिलीप पुत्र तुकाराम निवासी महाराष्ट्र व असलम पुत्र उमरुल्ला निवासी संतकबीरनगर और गंगाराम पुत्र सुआलाल निवासी दुलही निघासन के निवासी हैं।जिनको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्तों के पास से एक गिलास तांबे का,एक दिशा सूचक यंत्र,एक डिब्बी आलपिन,एक कागज में धान के बीज व 12000 रुपए नगद बरामद किए गए।हेड कांस्टेबल प्रभुदयाल,अखिलेश यादव तथा कॉन्स्टेबल विशाल गौड़, अतुल कुमार के सहयोग से अपराधी गिरफ्तार किए।




Comments