एक खण्ड विकास अधिकारी ऐसा जिसने ब्लॉक की सूरत और सीरत दोनों ही बदल दी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 8, 2019
- 1 min read
एक खण्ड विकास अधिकारी ऐसा जिसने ब्लॉक की सूरत और सीरत दोनों ही बदल दी

चमन सिंह राणा/सोनू पान्डेय लखीमपुर-खीरी। ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि इंसान के द्वारा किये गए कार्यों को लोग हमेशा याद रखते है और याद भी रखना चाहिए क्योंकि इंसान के कार्यों से ही उसकी पहचान होती है। आज हम बात करेंगे जनपद लखीमपुर खीरी कि विकास खण्ड निघासन की जो अपनी जर्जर इमारत को देख अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर था मगर जब इस विकास खण्ड में तेजतर्रार खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा की तैनाती हुई तो इसकी बदहाल स्थित को देख उनसे रहा नही गया और उन्होंने तुरंत ब्लाक की दुर्दशा को बदलने के लिए प्रयास शुरू कर दिया और रिजल्ट आज सभी के सामने है कि जो भी ब्लॉक में जाता है तो खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा की सराहना किये बिना नही रह पाता। ब्लॉक तो पूरी तरह से ठीक हो चुका है अब बात आती है उसको सुसज्जित कराने की जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा ने गमलों पर ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के नाम के साथ ब्लॉक के और भी विभागधिकारियों के नाम लिखवाकर वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया और समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी और जेई ने भी मिलकर वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया।अब हम ब्लॉक जाकर देखेंगे तो ब्लॉक कई प्रकार के पौधों से सुसज्जित है।खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा के कार्यों को देख ब्लॉक के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के साथ क्षेत्रवासी भी उनकी सराहना करते नही थकते।





Comments