बकरीद रक्षाबंधन त्योहार को लेकर की गई पीस कमेटी की बैठक फरधान-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 8, 2019
- 1 min read
बकरीद रक्षाबंधन त्योहार को लेकर की गई पीस कमेटी की बैठक

रिपोर्ट सतनाम सिंह फरधान-खीरी।बकरीद व रक्षा बंधन के त्यौहार को लेकर व सोमवार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक फरधान राजकुमार द्वारा थाना में पीस कमेटी की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी सदर विजय आनंद द्वारा की गई बताया बकरीद के त्यौहार पर कुर्बानी खुले में ना करें तथा दोनों पर्व शांतिपूर्वक मनाएं। थाना क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान बुलाकर बताया गया किसी प्रकार का विवाद ना हो इस बैठक में इंस्पेक्टर राजकुमार समेत एसआई दुर्गेश गंगवार आशीष चौधरी कांस्टेबल अबरार खान मोहम्मद फैजान व कैमहरा फरधान शंकरपुर खजुहा मूड़ा बुजुर्ग आदि ग्राम प्रधान व गणमान्य उपस्थित रहे।




Comments