top of page
© Copyright

आगामी त्यौहार बकरीद, रक्षाबंधन,15 अगस्त को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

आगामी त्यौहार बकरीद, रक्षाबंधन,15 अगस्त को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

ree

रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना जरवल(बहराइच)नगर के पुलिस चौकी के प्रांगण में पीस कमेटी की एक बैठक उपजिलाधिकारी रामजीत मोर्या के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह ने किया।बैठक में आगामी बकरीद के त्योहार पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।बैठक में चर्चा करते हुए लोकतंत्र सेनानी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके से हमारे क्षेत्र में सभी हिंदू मुस्लिम के त्यौहार शांतिपूर्वक होते चले आए हैं उसी तरह यह बकरीद का त्यौहार भी अमन और शांति के साथ मिलजुल कर मनाया जाएगा।

ree

वक्ताओं में कारी शकील जाफर मियां व ईदगाह के पेशे इमाम हाफिज अब्दुल मजीद ने भी बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर अपनी अपनी बात रखी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी ने कहा के जहां-जहां कुर्बानी का स्थान चिन्हित हैं वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था के लिए नगर प्रशासन को कहा और बकरीईद वाले दिन बिजली व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया‌। इसके साथ-साथ उन्होंने हिदायत भी दी कि प्रतिबंधित जानवर का कुर्बानी क्षेत्र में कहीं पर भी ना होने पाए इसका आप लोग ध्यान दीजिएगा। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी बृजेंद्र पटेल ने कहा कि जरवल नगर में हमेशा सभी त्यौहार चाहे वह हिंदुओं के हो या मुसलमानों के हो यहां के निवासियों द्वारा शांतिपूर्वक होती चली आई है और हमें उम्मीद है कि आगामी त्यौहार बकरीद भी इसी तरह शांतिपूर्वक मनाई जाएगी कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी रामजीत मौर्य व खंड विकास अधिकारी आसाराम वर्मा ने भी संबोधित किया

ree

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा मंडल उपाध्यक्ष अनिल सोनी अजीमुद्दीन अज्जी कृष्णपाल सब्बू मंसूरी कमाल अहमद समाजसेवी उबैद अहमद बड़खा नवनीत कौशल सईद अहमद शाहिद अली बड़े बाबू नगर पंचायत जरवल के अलावा राकेश कुमार दीपक एडीओ पंचायत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे अंत में चौकी प्रभारी अभय सिंह ने कुर्बानी की 23 स्थानों का जिक्र करते हुए आए हुए सभी संभ्रांत लोगों का आभार प्रकट किया।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page