नकब लगाकर फिर हुई चोरी औरंगाबाद-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 7, 2019
- 1 min read
नकब लगाकर फिर हुई चोरी

आकाश शुक्ला औरंगाबाद-खीरी।थाना क्षेत्र मैगलगंज में चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए दिन पर दिन कबार तो सेंधमारी की घटनाएं घटित हो रही हैं लेकिन कोतवाली पुलिस मैगलगंज इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह कामयाब होती नहीं दिख रही है।मैगलगंज कोतवाली के चंद कदम की दूरी पर स्थित गांव जमुनिया कढिले में बीती रात्रि चोरों ने पुलिसिया गस्त को चुनौती देते हुए दो घरों में नकाब काट दी। उस दौरान परिजन कमरे से बाहर बरामदे में सो रहे थे। घटना रात्रि लगभग 1 बजे के करीब जमुनिया कढिले गांव निवासी श्री राम पुत्र रघुवीर के घर के पिछले हिस्से में नकब लगाकर घर में दाखिल हुए चोरों की खटपट की आवाज गृह स्वामी तक पहुंच गई, गृहस्वामी व परिजनों के जाग जाने के चलते चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद उन्होंने गांव के दूसरे छोर पर स्थित रामविलास पुत्र जीना के मकान को निशाना बनाया, यहां भी ठीक वही वाकया हुआ, चोर सेंध लगाकर जैसे तैसे घर के अंदर दाखिल तो हो गए लेकिन यहां भी चोरों की आहट पाते ही परिजन जाग गए और चोर कुछ खास नहीं ले जा सके। फिलहाल कुछ भी हो पर परिजनों के जाग जाने के चलते चोर भले ही अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके हों लेकिन एक छोटे से गांव में दो घरों में हुई घटनाओं से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।




Comments