top of page
© Copyright

नकब लगाकर फिर हुई चोरी औरंगाबाद-खीरी।

नकब लगाकर फिर हुई चोरी

ree

आकाश शुक्ला औरंगाबाद-खीरी।थाना क्षेत्र मैगलगंज में चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए दिन पर दिन कबार तो सेंधमारी की घटनाएं घटित हो रही हैं लेकिन कोतवाली पुलिस मैगलगंज इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह कामयाब होती नहीं दिख रही है।मैगलगंज कोतवाली के चंद कदम की दूरी पर स्थित गांव जमुनिया कढिले में बीती रात्रि चोरों ने पुलिसिया गस्त को चुनौती देते हुए दो घरों में नकाब काट दी। उस दौरान परिजन कमरे से बाहर बरामदे में सो रहे थे। घटना रात्रि लगभग 1 बजे के करीब जमुनिया कढिले गांव निवासी श्री राम पुत्र रघुवीर के घर के पिछले हिस्से में नकब लगाकर घर में दाखिल हुए चोरों की खटपट की आवाज गृह स्वामी तक पहुंच गई, गृहस्वामी व परिजनों के जाग जाने के चलते चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद उन्होंने गांव के दूसरे छोर पर स्थित रामविलास पुत्र जीना के मकान को निशाना बनाया, यहां भी ठीक वही वाकया हुआ, चोर सेंध लगाकर जैसे तैसे घर के अंदर दाखिल तो हो गए लेकिन यहां भी चोरों की आहट पाते ही परिजन जाग गए और चोर कुछ खास नहीं ले जा सके। फिलहाल कुछ भी हो पर परिजनों के जाग जाने के चलते चोर भले ही अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके हों लेकिन एक छोटे से गांव में दो घरों में हुई घटनाओं से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page